Thursday, January 26, 2012

good quotes


Success is neither magical nor
mysterious. Success is the
natural consequence of
consistently applying the
basic fundamentals.
- Jim Rohn

The starting Doint of all
achievement is desire. Keep this
constantly in mind. Weak desire
brings weak results, just as
a small amount of fire makes
a small amount of heat.
- Napoleon Hill

""अनजान मंजिल ""

शुरू किया था सफ़र जिंदगी का,,,,,,,,
कई अरमानो के साथ ,,,,
चलता गया मै ,,
दिल में लिए इच्छा ....
कई जज्बातों के साथ ,,,,
आती गई ठोकरे में सामना करता गया,,
करता गया पार कई मुश्किले,,,
इरादा ठोस था ,,
आत्मा मेरे साथ थी ,,,
चलता गया आगे ,,,
पीछे मुड़ के देखा नहीं,,,,
तो ,,साया नज़र आया नहीं,,
कशमकश मची थी ,,
जिंदगी के हर पहलु के साथ ,,,
हर कोई उतावला था,,
अपनी मंजिल पाने को,,,
पर चलना तो खुद को था ,,,
उसमे हमसफ़र बहुत कम थे,,,
क्योकि  चलना खुद को था ,,,
मंजिले अपनी जगह थी ,,,
रास्ते अपनी जगह थे,,,
सफ़र काफी लंबा था,,,
पर,,,,,,
मंजिल का साया सुन्दर था,,,
चलता गया मै,,,,,,
कदम कभी गिने नहीं,,,
चलता गया बस ,,इस विस्वास से की,,,
किसी जनाजे का हिस्सा जरुर हु,,,
हर रह आसान हुई ,,,
भीड़ का साया हटा ,,,
चलते कदमो ने मंजिल को पाया ,,,
मंजिल को पहुच के पीछे देखा ,,,
तो,,,,कोई नहीं था,,,
बस,....
कुछ अंतहीन मार्ग ,,,,,
सुनसान रहे .....
बिखरी हुई घास की तन्हाई,,,,
एवं.....
सूखे पेड़ो का साया था.......

Wednesday, January 25, 2012

महान हे ये ........मेरा देश




मै,मेरी जिंदगी और मेरा देश 
अजब हिन्दुस्तान हे, ये मेरा देश 
ना किसी का मुकाबला.........
सभ्यता एवं संस्कृति से ..
ना डॉलर से ,ना तकनिकी  से 
ना अर्थव्यवस्था से .....
बात  हो चाहे रीती रिवाजो की ,या 
बात हो चाहे संस्कारो की......
हर मायने में निराला हे ये देश 
बात हो चाहे एकजुट परिवार की ,या
बात हो चाहे एकता में अनेकता की 
एकजुटता का इतिहास लिए निराला हे ये देश 
बात हो चाहे महाराणा प्रताप की ,या
बात हो चाहे झाँसी की रानी की
वीरता का इतिहास लिए निराला हे ये देश 
बात हो चाहे गाँधी,नेहरु या मदर टेरेसा की 
चाहे बात हो लाल ,बाल एवं पाल की 
शांति ,संयम एवं सम्मान का इतिहास लिए निराला हे ये देश 
बात हो चाहे 47,65 या 71 की .....
हो चाहे बात 99 के करगिल की ...
हर बार जीत की का इतिहास लिए निराला हे ये देश 

Wednesday, January 4, 2012

२०११ का महानायक -अन्ना हजारे

भारत के इतिहास में एक एसा साल जो,सबसे ज्यादा गलत साबित हुआ भारत जेसे ही पवित्र देश के लिए,घोटालो का साल,भ्रस्ताचार के बढ़ावे का साल,थोक के भाव में गलत काम हुए,थोक के भाव कई सम्माननीय लोगो की इज्जत सरे आम मिटटी में मिली,लाखो की उम्मीदों पर बाढ़ आई,कई अच्छे ओहदों पर विराजमान सम्माननीय राजनेताओ ने गरीबो के पेसो से होली खेली,तो कई कांग्रेस के नेताओ की जुबान साल भर खूब चली बिना किसी लगाम एवं मर्यादाके! इस साल में एक इसे युग पुरुस का गाव की सरजमीं से उठ कर आना  और सारे देश  को गाँधी गिरी की यादे ताज़ा करवा देना  और ,देश को कई उम्मीदे दे देना ,वाकई एक मिसाल कायम करना था!
15 जून १९३७ महारास्त्र के अहमद नगर के  गाव भिंगार में हुआ,बाबु राव  हजारे के सात बच्चो  में सबसे बड़े,१९५२ में अपने परिवार के साथ रालेगन सिध्धि आये!७ सातवी तक पढाई की ,पढाई छोड़ के मुंबई में फुल बेचे,वह कई बार भ्रटाचार के खिलाफ पुलिस से झड़प भी हुई ,१९६३ में ड्राइवर के तोर पर सेना में भर्ती ती हुए ,१९६५ की लड़ाई का हिस्सा भी बने ,१९७५ में अपनी इच्छा से सेवानिवृति लेकर घर आ गए,१९८९ में विद्युत आपूर्ति का विरोध,१९९७ में जेल भी गए,१९९७-२००३ आर टी ई की लड़ाई लड़ी ,महारास्ट्र में इसे प्रभावी कराया,२००९ से जन लोकल की लड़ाई सुरु की !
इसे खतरनाक चल रहे दोर में इस महानायक ने एक उम्मीद की किरण जगाई,संभावनाओ के दीप जलाये ,एक एसे  काम की लड़ाई जो इस देश को एक गर्त में ले जा चुकी थी,इन राजनेताओ के काले कारनामो से इस देश की जनता की उम्मीद एक खँडहर बन चुकी थी,गाँधीवादी विचारो के इस सक्श ने  गांधीजी के रास्तो का अनुसरण करते हुए ,सर पर खादी   गाँधी टोपी लगाये हुए ,जनता को एक कड़ी में बांध दिया,सभ्यता और संस्कर्ती ,परिवारवाद एवं एकता वाले इस देश की जनता का जमीर जगाया,और उन्हें रास्ता बताया,२०११ का यह घोटालो का ही साल रहा,२ जी स्पेक्ट्रम ,रस्त्रमंडल खेलो का घोटाला,और भी कई घोटाले ,मनो इस भ्रस्ताचारी सरकार का चरित्र ही बन गई थी!कभी राहुल जी ने हिंदुस्तान को हिन्दुओ से खतरा बताया तो कभी कपिल,तिवारी और दिग्विजय ने अपनी मर्यादाये पर की,मगर इन सभी को सांत  रहकर जवाब देने वाले इस सक्श  ने अपना रास्ता बनाया ,नेतिकता की लड़ाई लड़ी,सबसे बड़ी बात यही रही की इस देश ने कभी इतनी बड़ी तादात में लोगो का जमेअदा नहीं देखा ,बिना किसी हंगामे के ,पर इस बार हमने देखा की ,देश के हर कोने में लोगो ने अपनी खासियत दिखाई की हम हिन्दुस्तानी हे ,जो अपने आदर्शो पर चल के अपना जलवा दिखायेंगे,और वही हुआ.....हर जगह हमने देखा कोई पुलिस नहीं,कोई झगडा नहीं,कोई मारपीट नहीं,कोई तोड़फोड़ नहीं,कोई रोड बाधित नहीं,कोई हत्या नहीं ,कोई हिंसा नहीं ,,पर पक्का विरोध इनके काले कारनामो से बढ़ते इस भ्रस्ताचार का ,सारे देश की जनता ने एकजुट होकर अपना अहम् हिसा निभाया !सरकार के कुछ बड़बोलो  की जुबान का भी इस शक्श ने गाँधीवादी तरीके से ही जवाब दिया न की वो ,,जो उनका नजरिया था!और इनका साथ देने में भी देश के कई आदर्श साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े पाए गए!पर हर बार अस्वासन का धोखा देकर ये सरकार वही करती रही जो इसने जिंदगी भर इस देश की जनता के साथ किया हे,कई समझोते हुए,कई गोस्थिया हुई,पर हर बार वही नतीजा आया,और इस देश की विश्वासी जनता हर बार इन झूठो पर विस्वास करती रही,,,और अंतिम पल में जाकर भी इस सरकार ने देश के दिल संसद में बैठकर भी अपना पहले से बना बनाया मसोदा जनता के सामने रखकर ,,इस सक्श को ही नहीं इस देश की १२७ करोड़ जनता को धोखा दिया ,संसार के सबसे मजबूत लोकतान्त्रिक देश के लोकतंत्र की आधी रात को इन लोगो ने हत्या कर दी!लोकतंत्र को मर दिया ....उस समय का संसद का नज़ारा मै आधी रात को बेठ के टेलीविसन पर देख रहा था की किस तरह ये लोग अपना नजरिया सामने ला रहे थे...और अंत में जाकर किस तरह पलट वार किया वो शायद मेने ही नहीं इस देश की जनता ने पहली बार ऐसा होते देखा होगा,,,,,,,,,मगर सावधान मेरे हिन्दुस्तानी भाइयो अब फेसला हमारे हाथ हे...कोई किसी नेता की निजी बात हम नहीं करते ,,हमारी  लेखनी का काम हे सच लिखना और इसकी ताकत को समझकर इस पवित्र देश को बचाना.......नहीं तो ये लोग इसे मार देंगे.......२०११ के महायानक  रहे अन्ना हजारे जी के विचारो का समर्थन करते हुए...इस देश की भलाई सोचना हमारा पहला कर्तव्य हे !धन्यवाद् ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,जय हिंद जय भारत........................................!!!!!!!!

Tuesday, December 27, 2011

Neighboring Countries

1.CHINA:-
A.India shares  border of 4056 km with china.
B.The border spread over five indian states.
       -J&K
       -Himachal Pradesh
       -Uttarakhand
       -Sikkim
       -Arunachal Pradesh
C.International boundary is mcmohan line

2.PAKISTAN:-
A.India shares border of 2308 km with pakistan.
B.The border spread over ...
-J&K
-Punjab
-Rajasthan
-Gujarat
C.The temporary arrangement is LOC..
D.Line of control is 776kms..

3.NEPAL:-
A.India shares border of 1700 kms with nepal.
B.The border spread over five indian states..
-uttarakhand
-U.P
-Bihar
-West bengal
-sikkim

4.BANGLADESH:-
A.India shares the longest border of 4096 kms with bangladesh.
B.The border is spread over five indian states..
-W.B
-Assam
-Meghalaya
-Tripura
-Mizoram

5.MYANMAR:-
A.India shares border of 1600 kms with india.
B.The border spread over four indian states..
-Arunachal pradesh
-Nagaland
-Manipur
-Mizoram

DIFFERENCE BETWEEN LOC AND LAC:-
LOC:-stands for line of control,which is a temporary arangement in J&K between india and pakistan till the J&K dispute is resolved.
LAC:-stands for line of actual control ,which is opposite china till boundary dispute between india and china is resolved.

होशियार मेरे पडोसी

वाह रे मेरे नापाक पडोसी ..
क्या तेरी हरकते हे 
सब को  कमजोर ...
मगर 
खुद को तू सशक्त  बताता हे 
कभी तू  पि ओ के में आता हे 
तो,,,
कभी तिब्बत को अपना बताता हे 
पर,,,,
हिंदुस्तान को तू कमजोर मत समझ,,
तुजसे  निपटना हमें आता हे ....
इलेक्ट्रिक के खिलोने बनाके...
दुनिया का तू मन मोहता ...
मगर ,,,ए ...पडोसी ये मत भूल ...
कि.....
हम साथ ना देते तो .....
तेरा कोन होता .......
तुने कई बार गलत हरकते की...
अच्छे   संबंधो को उधेडा हे ...
हर  बार तुने सिक्किम एवं तिब्बत को 
अपना बताया   हे ...........
अपने नक़्शे बदलने की नापाक ...
कोशिस तुने की हे,,,,,,,,,
मगर ये मत भूल.....
की ............
हर बार तुजे हमने खदेड़ा हे ....
जय हिन्द.......जय भारत 
                रमेश भाई  आंजना 

Thursday, December 22, 2011

पत्थरो का शहर

चलते रहो दोस्तों
सफ़र अभी सुरु हुआ हे
काफिला बन जाओ
अगर कोई रोके तुम्हारा रास्ता
मसअला बन कर खड़े हो जाओ
अगर कोई तुम्हे गिरा दे
हादसों से मत घबराओ
नहीं तो,,,,
वो तुम्हे अपना बना लेंगे
ठोकरे तो जिंदगी का हिस्सा हे
जो इंसान को चलना सिखाती हे
पत्थरो के शहर में रहते हो
कब तक आईने संभालोगे
हजारो गलिया आती हे
बीच राह.............
सच कहता हु ....
सच से टकराना सिख लो...
ये दुनिया बड़ी अजब हे...
याद रखना,,,,,,,
कभी मुंसिफ .बने...
सच नहीं कह पाओगे..
बहुत बांटते हो अपनापन
मगर.........
तन्हाई में अकेले पड़ जाओगे...
मोको की तलाश  करो ...
हर कदम पे नई सिख लो,,,,,
सितारों से भी आगे बढ़ो...
क्योकि ....
उनसे भी आगे
जहाँ और भी हे
जमीं और आसमां और भी हे
अपनी मंजिल खुद तलाशो
काफिले की भीड़ का सहारा मत लो
नहीं तो....
इस भीड़ में खो जाओगे
इस भीड़ में खो जाओगे

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सटीक रामबाण

  जो सोचा नही था , वो समय आज गया । ऐसा समय आया कि लोगो को सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि उस समय क्या किया जाए । आज की लोगो की जीवनशैली की वजह से...