अपने अंदर झांक कर कर देखिये। अपनी शक्तियों और क्षमताओ का पता लगाये। और फिर शांति से खुद से पूछो की क्या वजह है की आप आगे नहीं बढ़ पा रहे हो। क्या आपमे काबिलियत की कमी है? वो कोन सी रुकावट है जो आपके सपनों के बीच मे खड़ी है। उस रुकावट को को हटाये और आगे बड़े। सवाल और जवाब दोनों आपके ही पास है। बस जरूरत है शांति से बैठ कर सोचने की। दुसरो को कोसने ओर दुसरो को दुसरो की गलती निकलने की नही । दुसरो को कोसने वाला कभी आगे नही बढ़ सकता । जो मुश्किल समय मे आपकीं मदद करे उसको हमेशा दिल मे याद रखो , न कि उसको जो आपके धनी होने पर हमेशा आपके आस पास घूमे । जिंदगी में कभी ऐहसान फरामोश मत होना , नही ईश्वर की मार में आवाज नही आती । जिसने आपकीं मदद की है वो तो कुछ नही कर पायेगा । क्योंकि इंसान की आंखों में थूकना आसान है , ईश्वर की नही । मित्रो खुद को अपने अंदर से निकालो ओर हौसले के साथ फेल जाओ सारी दुनिया मे
हँसी
धूप
ओर
हवा की तरह ।
आज से 10 साल की योजना बनाकर आगे बढ़ो । आज ओर कल का पेट भरने की सोचने वाला कल शाम आते आते सिमट जाता है ।
बुद्धि और ज्ञान से ज्यादा अपनी व्यवहारिकता ओर तकनिक पर ध्यान दे ।
always remember; talent knows what to do, tact knows how to do
धन्यवाद
रमेश भाई आँजणा
No comments:
Post a Comment
welcome to my world . thanks to read , like , comments and your valuable support . please comments if you have any suggestion. kindly give your feedback and comment your ideas about you wants to know .
thanks.