Wednesday, November 9, 2011

मै,मेरी जिंदगी और मेरा देश ,,,

मै,मेरी जिंदगी और मेरा देश ,,,
हर किसी के अपने अपने ख्वाब और सपने होते हे ,,,
मै भी  इस जाल एक प्राणी हु ,
कभी कभी कुछ ख्याल और सपने,,,,,,,,,,,,,,,, मुझे भी आ जाते हे ,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,उन्हें सजा लेता हु ,,
कोशिस करता हु  उन्हें ,,,,,,
सच करने की ,........................................
,,,,,,,,,,,,,,,,,,महापुरुषों के रास्ते अपनाने की कोशिस कर लेता हु ,,
चले गए वो,,,,,,,,,, 
जिन्होंने,,,,,,,,,,
अपनी   पूरी जिंदगी अर्पण कर दी इस देश को ,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,समय निकाल कर उनकी जीवनी पढ़ लेता हु ,,
हे ,, भगवान मेरी ये आरजू हे ,,उन्हें स्वर्ग में भी स्वतंत्र रखना ,,,, 
कोई हर्ज़ नहीं ,,,,,,,,,चाहे मेरी देह का इस्तेमाल  भी करना पड़े ,,,
उनके सुनहरे नाम लिखने में भी मेरा जीवन धन्य हो जाता हे,,,,
,,,,,,,महात्मा गाँधी ,,,नेहरु जी,,,,,मदर टेरेसा ,,,,,
लाल,,, बाल  एवं पाल ,,,,भगत सिंह ,,,,सुखदेव,,,,
और भी इसे सितारे कई थे ,,,,,जिन्हें आज भुला जा रहा हे ,,,,,,
पर ,,,,पर ,,,,,,,,,में थोड़ी उनकी यादे ताज़ा करने की कोशिस कर लेता हु ,
हां ,,,,
कभी ,,कभी ,,,समय निकल कर ,,,,,,,
अपने  तरीके से ,,,,जितना हो सके ,,,,,,,,,
,,,,,,,हिन्दुस्तानी होने का थोड़ा सा  क़र्ज़ अदा कर की कोशिस कर लेता हु 
ये सच  हे की समय नहीं मिलता ,,,,,,
पर ,,,,,समय निकाल  लेता हु,,,,
और मेरी जिंदगी की साथी ,,,,,,,
मेरे अकेलेपन की जरुरत ,,,,
अकेलेपन की साथी ,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,उन सुनहरी किताबो को पढ़ लेता हु 
उन महापुरुषों के सपने वाले इस सुनहरे देश का,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, एक वासी होने का गर्व महसूस कर लेता हु 

में,मेरी जिंदगी और मेरा देश 

No comments:

Post a Comment

welcome to my world . thanks to read , like , comments and your valuable support . please comments if you have any suggestion. kindly give your feedback and comment your ideas about you wants to know .
thanks.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सटीक रामबाण

  जो सोचा नही था , वो समय आज गया । ऐसा समय आया कि लोगो को सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि उस समय क्या किया जाए । आज की लोगो की जीवनशैली की वजह से...