Wednesday, January 25, 2012

महान हे ये ........मेरा देश




मै,मेरी जिंदगी और मेरा देश 
अजब हिन्दुस्तान हे, ये मेरा देश 
ना किसी का मुकाबला.........
सभ्यता एवं संस्कृति से ..
ना डॉलर से ,ना तकनिकी  से 
ना अर्थव्यवस्था से .....
बात  हो चाहे रीती रिवाजो की ,या 
बात हो चाहे संस्कारो की......
हर मायने में निराला हे ये देश 
बात हो चाहे एकजुट परिवार की ,या
बात हो चाहे एकता में अनेकता की 
एकजुटता का इतिहास लिए निराला हे ये देश 
बात हो चाहे महाराणा प्रताप की ,या
बात हो चाहे झाँसी की रानी की
वीरता का इतिहास लिए निराला हे ये देश 
बात हो चाहे गाँधी,नेहरु या मदर टेरेसा की 
चाहे बात हो लाल ,बाल एवं पाल की 
शांति ,संयम एवं सम्मान का इतिहास लिए निराला हे ये देश 
बात हो चाहे 47,65 या 71 की .....
हो चाहे बात 99 के करगिल की ...
हर बार जीत की का इतिहास लिए निराला हे ये देश 

Wednesday, January 4, 2012

२०११ का महानायक -अन्ना हजारे

भारत के इतिहास में एक एसा साल जो,सबसे ज्यादा गलत साबित हुआ भारत जेसे ही पवित्र देश के लिए,घोटालो का साल,भ्रस्ताचार के बढ़ावे का साल,थोक के भाव में गलत काम हुए,थोक के भाव कई सम्माननीय लोगो की इज्जत सरे आम मिटटी में मिली,लाखो की उम्मीदों पर बाढ़ आई,कई अच्छे ओहदों पर विराजमान सम्माननीय राजनेताओ ने गरीबो के पेसो से होली खेली,तो कई कांग्रेस के नेताओ की जुबान साल भर खूब चली बिना किसी लगाम एवं मर्यादाके! इस साल में एक इसे युग पुरुस का गाव की सरजमीं से उठ कर आना  और सारे देश  को गाँधी गिरी की यादे ताज़ा करवा देना  और ,देश को कई उम्मीदे दे देना ,वाकई एक मिसाल कायम करना था!
15 जून १९३७ महारास्त्र के अहमद नगर के  गाव भिंगार में हुआ,बाबु राव  हजारे के सात बच्चो  में सबसे बड़े,१९५२ में अपने परिवार के साथ रालेगन सिध्धि आये!७ सातवी तक पढाई की ,पढाई छोड़ के मुंबई में फुल बेचे,वह कई बार भ्रटाचार के खिलाफ पुलिस से झड़प भी हुई ,१९६३ में ड्राइवर के तोर पर सेना में भर्ती ती हुए ,१९६५ की लड़ाई का हिस्सा भी बने ,१९७५ में अपनी इच्छा से सेवानिवृति लेकर घर आ गए,१९८९ में विद्युत आपूर्ति का विरोध,१९९७ में जेल भी गए,१९९७-२००३ आर टी ई की लड़ाई लड़ी ,महारास्ट्र में इसे प्रभावी कराया,२००९ से जन लोकल की लड़ाई सुरु की !
इसे खतरनाक चल रहे दोर में इस महानायक ने एक उम्मीद की किरण जगाई,संभावनाओ के दीप जलाये ,एक एसे  काम की लड़ाई जो इस देश को एक गर्त में ले जा चुकी थी,इन राजनेताओ के काले कारनामो से इस देश की जनता की उम्मीद एक खँडहर बन चुकी थी,गाँधीवादी विचारो के इस सक्श ने  गांधीजी के रास्तो का अनुसरण करते हुए ,सर पर खादी   गाँधी टोपी लगाये हुए ,जनता को एक कड़ी में बांध दिया,सभ्यता और संस्कर्ती ,परिवारवाद एवं एकता वाले इस देश की जनता का जमीर जगाया,और उन्हें रास्ता बताया,२०११ का यह घोटालो का ही साल रहा,२ जी स्पेक्ट्रम ,रस्त्रमंडल खेलो का घोटाला,और भी कई घोटाले ,मनो इस भ्रस्ताचारी सरकार का चरित्र ही बन गई थी!कभी राहुल जी ने हिंदुस्तान को हिन्दुओ से खतरा बताया तो कभी कपिल,तिवारी और दिग्विजय ने अपनी मर्यादाये पर की,मगर इन सभी को सांत  रहकर जवाब देने वाले इस सक्श  ने अपना रास्ता बनाया ,नेतिकता की लड़ाई लड़ी,सबसे बड़ी बात यही रही की इस देश ने कभी इतनी बड़ी तादात में लोगो का जमेअदा नहीं देखा ,बिना किसी हंगामे के ,पर इस बार हमने देखा की ,देश के हर कोने में लोगो ने अपनी खासियत दिखाई की हम हिन्दुस्तानी हे ,जो अपने आदर्शो पर चल के अपना जलवा दिखायेंगे,और वही हुआ.....हर जगह हमने देखा कोई पुलिस नहीं,कोई झगडा नहीं,कोई मारपीट नहीं,कोई तोड़फोड़ नहीं,कोई रोड बाधित नहीं,कोई हत्या नहीं ,कोई हिंसा नहीं ,,पर पक्का विरोध इनके काले कारनामो से बढ़ते इस भ्रस्ताचार का ,सारे देश की जनता ने एकजुट होकर अपना अहम् हिसा निभाया !सरकार के कुछ बड़बोलो  की जुबान का भी इस शक्श ने गाँधीवादी तरीके से ही जवाब दिया न की वो ,,जो उनका नजरिया था!और इनका साथ देने में भी देश के कई आदर्श साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े पाए गए!पर हर बार अस्वासन का धोखा देकर ये सरकार वही करती रही जो इसने जिंदगी भर इस देश की जनता के साथ किया हे,कई समझोते हुए,कई गोस्थिया हुई,पर हर बार वही नतीजा आया,और इस देश की विश्वासी जनता हर बार इन झूठो पर विस्वास करती रही,,,और अंतिम पल में जाकर भी इस सरकार ने देश के दिल संसद में बैठकर भी अपना पहले से बना बनाया मसोदा जनता के सामने रखकर ,,इस सक्श को ही नहीं इस देश की १२७ करोड़ जनता को धोखा दिया ,संसार के सबसे मजबूत लोकतान्त्रिक देश के लोकतंत्र की आधी रात को इन लोगो ने हत्या कर दी!लोकतंत्र को मर दिया ....उस समय का संसद का नज़ारा मै आधी रात को बेठ के टेलीविसन पर देख रहा था की किस तरह ये लोग अपना नजरिया सामने ला रहे थे...और अंत में जाकर किस तरह पलट वार किया वो शायद मेने ही नहीं इस देश की जनता ने पहली बार ऐसा होते देखा होगा,,,,,,,,,मगर सावधान मेरे हिन्दुस्तानी भाइयो अब फेसला हमारे हाथ हे...कोई किसी नेता की निजी बात हम नहीं करते ,,हमारी  लेखनी का काम हे सच लिखना और इसकी ताकत को समझकर इस पवित्र देश को बचाना.......नहीं तो ये लोग इसे मार देंगे.......२०११ के महायानक  रहे अन्ना हजारे जी के विचारो का समर्थन करते हुए...इस देश की भलाई सोचना हमारा पहला कर्तव्य हे !धन्यवाद् ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,जय हिंद जय भारत........................................!!!!!!!!

Tuesday, December 27, 2011

Neighboring Countries

1.CHINA:-
A.India shares  border of 4056 km with china.
B.The border spread over five indian states.
       -J&K
       -Himachal Pradesh
       -Uttarakhand
       -Sikkim
       -Arunachal Pradesh
C.International boundary is mcmohan line

2.PAKISTAN:-
A.India shares border of 2308 km with pakistan.
B.The border spread over ...
-J&K
-Punjab
-Rajasthan
-Gujarat
C.The temporary arrangement is LOC..
D.Line of control is 776kms..

3.NEPAL:-
A.India shares border of 1700 kms with nepal.
B.The border spread over five indian states..
-uttarakhand
-U.P
-Bihar
-West bengal
-sikkim

4.BANGLADESH:-
A.India shares the longest border of 4096 kms with bangladesh.
B.The border is spread over five indian states..
-W.B
-Assam
-Meghalaya
-Tripura
-Mizoram

5.MYANMAR:-
A.India shares border of 1600 kms with india.
B.The border spread over four indian states..
-Arunachal pradesh
-Nagaland
-Manipur
-Mizoram

DIFFERENCE BETWEEN LOC AND LAC:-
LOC:-stands for line of control,which is a temporary arangement in J&K between india and pakistan till the J&K dispute is resolved.
LAC:-stands for line of actual control ,which is opposite china till boundary dispute between india and china is resolved.

होशियार मेरे पडोसी

वाह रे मेरे नापाक पडोसी ..
क्या तेरी हरकते हे 
सब को  कमजोर ...
मगर 
खुद को तू सशक्त  बताता हे 
कभी तू  पि ओ के में आता हे 
तो,,,
कभी तिब्बत को अपना बताता हे 
पर,,,,
हिंदुस्तान को तू कमजोर मत समझ,,
तुजसे  निपटना हमें आता हे ....
इलेक्ट्रिक के खिलोने बनाके...
दुनिया का तू मन मोहता ...
मगर ,,,ए ...पडोसी ये मत भूल ...
कि.....
हम साथ ना देते तो .....
तेरा कोन होता .......
तुने कई बार गलत हरकते की...
अच्छे   संबंधो को उधेडा हे ...
हर  बार तुने सिक्किम एवं तिब्बत को 
अपना बताया   हे ...........
अपने नक़्शे बदलने की नापाक ...
कोशिस तुने की हे,,,,,,,,,
मगर ये मत भूल.....
की ............
हर बार तुजे हमने खदेड़ा हे ....
जय हिन्द.......जय भारत 
                रमेश भाई  आंजना 

Thursday, December 22, 2011

पत्थरो का शहर

चलते रहो दोस्तों
सफ़र अभी सुरु हुआ हे
काफिला बन जाओ
अगर कोई रोके तुम्हारा रास्ता
मसअला बन कर खड़े हो जाओ
अगर कोई तुम्हे गिरा दे
हादसों से मत घबराओ
नहीं तो,,,,
वो तुम्हे अपना बना लेंगे
ठोकरे तो जिंदगी का हिस्सा हे
जो इंसान को चलना सिखाती हे
पत्थरो के शहर में रहते हो
कब तक आईने संभालोगे
हजारो गलिया आती हे
बीच राह.............
सच कहता हु ....
सच से टकराना सिख लो...
ये दुनिया बड़ी अजब हे...
याद रखना,,,,,,,
कभी मुंसिफ .बने...
सच नहीं कह पाओगे..
बहुत बांटते हो अपनापन
मगर.........
तन्हाई में अकेले पड़ जाओगे...
मोको की तलाश  करो ...
हर कदम पे नई सिख लो,,,,,
सितारों से भी आगे बढ़ो...
क्योकि ....
उनसे भी आगे
जहाँ और भी हे
जमीं और आसमां और भी हे
अपनी मंजिल खुद तलाशो
काफिले की भीड़ का सहारा मत लो
नहीं तो....
इस भीड़ में खो जाओगे
इस भीड़ में खो जाओगे

Tuesday, December 20, 2011

Development of communication skills

How we can develop our communication skills.what are the major techniques by using  them communication skills can be developed...
there are four major techniques as follows..
1.Reading
2.Writing
3Listening
4.Speaking
1.Reading:-Reading is a very good habiit and its so important because books can convert a merely literate person into  an educated person,and its also the very good source of knowledge.
Reading techniques..
how to read the books there are some techiques as follows
A.Skimming:-skimming is the process of going through the text very quickly to pick out the important part of text.in the skimming we should read at the rate of 500 words per minutes approximately.in this techniques after reading we should be able to understand that the text is written for whom and the text is what type of it is ..a paragraph,a report,a letter,essay,story,article  etc,,,
B.Scanning:-it is the process of reading a text quickly and looking for specific information while reading.in this method we should be able to read the text at the rate of 1000 words per minute approximately. after going through the text rapidly ,the reader can study text in greater detail.
C.Concept mapping:-concept mapping is  nothing but to drawing the two dimensional picture of conept either mentally or physically.this i method is very important for notibg the information and connecting ideas.by concept mapping the text can be retained in the shape of subject and it is the shape of subject and finally it is nothing but picture only.
2.Writing:-writing is also a very good technique of developing communiation skills.in this technique there are some steps.
as follows...
A.Concept formation:-Before writing something we should form a concept or identify the main idea of paragraph.
B.Collecting the information:-Before writing anything ,on any topic we must collect the information on the topic from the different resourses.
C.Collating the information:-Before writing we should collate the information .all cpllected information should be collated ,should be together in an organised manner.the written paragraph should be in logical structure.
3.Listening:-If we want to develop our communication skill ,we must be a good listener.along with reading and writing listening is very important because it is the only way to get the correct pronunciation and intonation of language.we need to perfect our tone because our tone can change the meaning of spoken  word,not only we need to listen but we also need to practice what we have learned.so keep in touch with friends who speak well ,it will not only help us to get rid of wrong pronunciation but also can give us an opportunity to express ourselves clearly in speech.
4.Speaking:-"Practice makes a man perfect"above all the techniques the most imporant is to speak out what we can ,where we can,how we can.it may be somwhat  inferior among friends but it will be improved if it wiil be continued.try to speak words and samll , easy sentences.while talkin to friends,talking on phone,among friends in group,in class,in room ,hostel ,while walking try to use maximum english words,try to speak in english....friends it is sure that one day you will be benefited  and become master in english..you will start speaking english very fluently.
so come on focus on the above mentioned techniques and try to use in your daily life.
thank you all friendsssssss.............god bless you  my dear students.....................

Friday, December 16, 2011

"क्या लिखू इनके बारे में"

क्या लिखू इनके बारे में,,
सारे शब्द अधूरे लगते हे ,,,,
सोनियाजी इन्हें स्वदेशी ...
मगर बाबा रामदेव इन्हें विदेशी लगते हे..
एम् एन एस इन्हें स्वदेश प्रेमी,,,
मगर...
आर एस एस वाले इन्हें आतंकवादी लगते हे,,,,
राहुलजी कहते हे,,,
हिन्दुस्तान को हिन्दुओ से खतरा हे,,,,,
और ...
हिन्दुस्तान को उत्तर एवं दक्षिण भारत में 
बाँटने वाले राज ठाकरे इन्हें अपने लगते हे....
क्या लिखू इनके बारे में,,
सारे शब्द अधूरे लगते हे ,,,,
भारत के आदर्श मोदीजी एवं नीतीशजी जेसे चेहरे..
इन्हें भ्रस्टाचारी लगते हे...
मगर....
राजा,कनिमोड़ी एवं कलमाड़ी ...
इन्हें सफ़ेद चेहरे लगते हे..
सोनिया जी की सर्जरी एवं...
इटली दोरो पर खर्च हुआ सरकारी पैसा इन्हें जायज लगता हे....
मगर....
भ्रस्टाचार में लिप्त इन सफ़ेद साधुओ को...
भारत में भ्रस्टाचार के विरुद्ध खर्च हुआ पैसा ...
नाजायज लगता हे....
अटलजी ,भागवतजी,एवं अन्नाजी ,,,,,
जेसे आदर्शो का बोलना ...
इन्हें ड्रामा लगता हे,,,,
मगर....
श्रीमान ........
दिग्विजय,कपिल,एवं तिवारी...जेसे
बडबोले इन्हें प्रवक्ता लगते हे....
कुछ राज्यों में हुए विकाश इन्हें खटकते हे...
वहा इन्हें घोटाले नज़र आते हे....
मगर........
बोफोर्स ,चारा घोटाला ,एवं २ जी स्पेक्ट्रम ,,
इन्हें जायज लगते हे.....
क्या लिखू इनके बारे में,,
सारे शब्द अधूरे लगते हे ,,,,
देश भक्तो एवं शहीदों की मुर्तिया ..
लगवाने की बात हो ....
तब पैसा ,जगह,एवं इनकी याद दास्त कमजोर  हो जाती हे,,,,
मगर.....
गरीबो का पैसा छिनकर ....
जीते जी अपनी मुर्तिया लगवाना ...
इन्हें जायज लगता हे.....
देशको पीछे धकलने  वाली ये सरकार ....
 इन्हें  कामयाब लगती हे,......
मगर....
हिंदुस्तान की तस्वीर बदलने वाले ,....
अटलजी जेसे आदर्श ...
आज भी इन्हें नाकामयाब लगते हे.....
मित्रो.....
किसी का पेट ना भरे ,,,या कोई भूख से मरे....
किसी का इलाज ना हो ,,,
या किसी के तन पे कपडा ना हो ...
इन्हें क्या मतलब.....
बस .....
इन्हें तो अपना उल्लू सीधा  करना ही जायज लगता हे,,,,,
ये हकीकत हे...
खुद का स्वार्थ छोड़कर ....
सबकुछ इन्हें नाजायज लगता हे......
और ....
अब तो  इन्हें ....
जनलोकपाल  भी नाजायज लगता हे......
फिर हम भी भला क्या करे......
पंवार  साहब.....
मजबूरन ....
ठोकपाल हमें भी जायज लगता हे ....
ठोकपाल हमें भी जायज लगता हे ....
माफ़ करो .......
क्या लिखू इनके बारे में.....
सारे शब्द अधूरे लगते हे....
सारे शब्द अधूरे लगते हे....
                 ::रमेश भाई आंजना ::

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सटीक रामबाण

  जो सोचा नही था , वो समय आज गया । ऐसा समय आया कि लोगो को सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि उस समय क्या किया जाए । आज की लोगो की जीवनशैली की वजह से...