Monday, November 3, 2014

आज   आलम   ठीक  नहीं  हे
ये  फरमान   मत    सुनाना
जनाजो पर पाबंदी हे आजकल
मोत का फरमान मत सुनाना
बाजारे सियासत गरम हे फिलहाल
हर मसले को राजनीति मत बनाना
हर नफरत पर काबू यही पाती हे
तू मुहब्बत   से  मुह  मत मोड़ना
यही  तो  एक  आभूषण हे तेरा
बस अपनी मुस्कराहट मत छोड़ना
लाख ज़माना परेशान करे तुजे
तू अपना  उसूल  मत   छोड़ना
जहा  जाओगे  मिल  जाऊंगा  रमेश  
बस,, दुआ सलाम जरूर पूछते रहना
यही  तो इंसानियत का खेल हे दोस्त 
हर   शक्श  को  अपना बनाके  रखना
                    आर बी आँजणा
                       जय श्री राम

Saturday, November 1, 2014

काश,,, हवा  से  नशा   होता
हम मदिरा हवा में मिला देते
शुक्र हे भगवान का ,,,,,,,,,,
इंसान उड़ नहीं सकता ,,,,,
वरना,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ये आसमान को भी हिला देते
               आर बी आँजणा
                शुभ रात्रि मित्रो

Thursday, October 23, 2014

सभी भाई बहनो ने रोमा सोमा रा रोम रोम ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आप एवं परिवार के समस्त सदस्यों को पावन पर्व दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभ-कामनाएं , यह पर्व आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लाये , प्रकाश लाये , आप स्वस्थ्य रहें , मस्त रहें , धन की देवी " माँ लक्ष्मी " आप पर सदा महरबान रहें ! देवी " माँ सरस्वती " की असीम कृपा आप पर बनी रहे ! " श्री गजानन " आपको बल बुद्धि प्रदान करें ! आपका अपने परिवार के साथ असीम प्रेम और स्नेह का भाव जीवन भर बना रहे !......
आर बी आँजणा
09413885566

Wednesday, October 15, 2014

'मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया' और फिर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सर्वोच्च पद तक का संघर्ष मुस्कुराते हुए तय करने वाले, 83 साल की उम्र में भी करोड़ों युवाओं के आदर्श, The Real Icon, कलाम साहब को उनके जन्म-दिवस की हार्दिक बधाई"
माना  की  मै  नया  हु    ,इस   शहर में ईशा
पर कोई   शहर   नया   नहीं हे     , मेरे लिए

हां,  बेशक तू  मशहूर हे ईशा ,    तेरे शहर में 
कोई पहचानने वाला नहीं हे इस शहर में ,मेरे लिए

दोस्त हो या दुश्मन,कुछ यादे तो सबकी होती हे
पर दिल में आहो का समंदर हे  ईशा , तेरे लिए



यु तो कोई नहीं  दरकिनार  करता किसी को मेने कुछ सोचकर अपनों से बगावत की हे ईशा , तेरे लिए

तेरी जमीं परपैर रखाहे माँ कुछ तमन्नाओ के साथ
मानव सेवा का कायल हु में ,क्या सेवा हे मेरे लिए

कुछ अपनों व कुछ परायों के लिए बहुत आशाये हे मुझे  
तैयार  हु में, माँ ईशा, क्या आशीर्वाद हे मेरे लिए
                                    " आर बी आँजणा"
                                       09413885566

देवो की देवी

माना  की  मै  नया  हु    ,इस   शहर में ईशा
पर कोई   शहर   नया   नहीं हे     , मेरे लिए

हां,  बेशक तू  मशहूर हे ईशा ,    तेरे शहर में 
कोई पहचानने वाला नहीं हे इस शहर में ,मेरे लिए

दोस्त हो या दुश्मन,कुछ यादे तो सबकी होती हे
पर दिल में आहो का समंदर हे  ईशा , तेरे लिए

यु तो कोई नहीं  दरकिनार  करता किसी को
मेने कुछ सोचकर बगावत की हे ईशा , तेरे लिए

तेरी जमीं परपैर रखाहे माँ कुछ तमन्नाओ के साथ
मानव सेवा का कायल हु में ,क्या सेवा हे मेरे लिए

कुछ अपनों व कुछ परायों के लिए बहुत आशाये हे मुझे  
तैयार  हु में, माँ ईशा, क्या आशीर्वाद हे मेरे लिए

                                    " आर बी आँजणा"
                                       09413885566

Sunday, October 12, 2014

जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त
वो वक्त होता हे ,,,
जब हम बहुत सारी
कठिनाइयों से जूझकर
उन्हें मात  देकर
दुखो से उभर कर
उन्हें मात देकर
बाहर निकलते हे
और जो अनुभूति होती हे
एक एहसास होता हे
जो ख़ुशी होती हे
बस,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वही एक बहुत अच्छा वक्त होता हे
पूरी जिंदगी में खूबसूरत होता हे
                     शुभ  रात्रि मित्रो

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सटीक रामबाण

  जो सोचा नही था , वो समय आज गया । ऐसा समय आया कि लोगो को सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि उस समय क्या किया जाए । आज की लोगो की जीवनशैली की वजह से...