नमस्कार
मेरे प्रिय विद्यार्थियों और अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले समस्त प्रतिभागियों आप सभी को मेरा नमस्कार , जैसा कि आप सभी के स्नेह से ,आप सभी के प्यार से ,आप सभी के सहयोग और आपकी मोहब्बत से , मैं शिक्षा जगत के एक अहम भाग कैरियर गाइडेंस से जुड़ा हुआ हूं । और समय-समय पर कई जगह आप लोगों के द्वारा मुझे आमंत्रित किया जाता रहा है । मेरी कोशिश भी ही और रहती है कि मैं आपको जितनी मेरे से होती है जितनी मेरे से बनती है । मैं सलाह मशविरा करने की कुछ आपको सिखाने की और कुछ आप से सीखने की पूर्ण रूप से कोशिश करता हूं । कई बार विद्यार्थियों के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के द्वारा मुझे फोन पर या सोशल मीडिया पर संपर्क करके कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं ।
जैसे
कंपटीशन की तैयारी कैसे करें ।
कक्षाओं की परीक्षाओं की तैयारियां कैसे करें ।
वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयारी कैसे करें ।
वाद विवाद प्रतियोगिता के टॉपिक की तैयारी कैसे करें ।
वाद विवाद प्रतियोगिता में अपना पक्ष कैसे रखें ।
ग्रुप डिस्कशन एक्टिविटी में भाग कैसे लें ।
किसी भी टॉपिक पर एक अच्छा स्पीच कैसे दें ।
इस तरीके के कई सारे टॉपिक्स जो मेरे पास में अक्सर आते हैं । और आज के ग्रामीण इलाकों के युवाओं की सबसे बड़ी जो समस्या रहती है । वह रहती है कि जब वह किसी बड़ी कंपटीशन की तैयारी करते हैं और उसके एसएसबी या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है । तब वहां पर उन्हें इंटरव्यू बोर्ड के सामने चार पांच लोग होते हैं , तब वहां उन्हें किसी टॉपिक पर अपनी बात रखने के लिए कहा जाता है वाद-विवाद करने के लिए कहा जाता है। ग्रुप डिस्कशन के लिए कहा जाता है , तब वहां पर अक्सर सोचने लगते हैं और अक्सर मात खाते हैं ऐसी जगहों पर मुख्य रूप से कई सारे बिंदु होते हैं जो काम करते हैं और अपनी अहम भूमिका निभाते हैं जैसे कि शुरुआत कैसे करें ।
अपना पक्ष कैसे रखें ।
सामने वाले पर बिना कटाक्ष किए अपनी बात कैसे रखें ।
ग्रुप के अंदर एक अपनी अहम भागीदारी निभाते हुए नेतृत्व कैसे करें ।
दिए गए टॉपिक की अच्छी से अच्छी तैयारी कैसे करें ताकि वहां एक अच्छा पक्ष और मजबूत पक्ष रखा जा सके ।
इन सब बातों के लिए बहुत जरूरी होता है की शुरुआत कैसे करें अंत कैसे करें और सिलसिलेवार कुछ तथ्यों के साथ में आंकड़ों के साथ में तिथियों के साथ में अच्छे-अच्छे शब्द प्रयोग के साथ में टॉपिक की तैयारी सरल भाषा में कैसे करके जाएं ताकि वहां अपने ज्ञान और तैयारी का हमें पूरा पूरा फायदा मिल सके ।
मित्रों काफी समय से पढ़ते पढ़ते मैंने यह अनुभव किया की कई सारी चीजें ऐसी होती है जिनका सहारा हमें एक अच्छी तैयारी के लिए लेना पड़ता है और किताबें एक ऐसा आधार हैं एक ऐसा स्रोत है जहां से बहुत कुछ सीखा जा सकता है वैसे तो पढ़ने के लिए हमारे पास में समाचार पत्र हैं कई सारी मासिक प्रतियोगिताओं की किताबें हैं वार्षिक किताबें हैं कई सारी किताबें होती है सुनने के लिए टीवी के ऊपर आने वाले कार्यक्रम है मोबाइल पर आने वाले कार्यक्रम है यूट्यूब पर कहीं सारे वीडियो हैं , सोशल मीडिया पर बहुत कुछ मिल जाता है । लेकिन एक हार्ड कॉपी में हमारे सामने कुछ पैसे अदा कर के लिया गया जो स्रोत होता है उसकी अहमियत बढ़ जाती है । और जब हम कोई चीज कुछ एक पैसा कुछ एक अंश देकर खरीदे हैं । तो कहीं ना कहीं हमारे दिल में भी एक जंग रहती है कि यार पैसे दिए हैं । क्योंकि फ्री की चीजों की वैल्यू अक्सर कम हो जाती है और जब कोई हार्ड कॉपी हमारे साथ में हो आप उसको अपने हाथ में ले करके कहीं पर भी जा सकते हैं चाहे वहां मोबाइल की रेंज हो या ना हो चाहे वह टॉवर हो या ना हो आप सफर कर रहे हैं आप ट्रेन में हैं बस में हैं जहाज में है, सो रहे हैं ,घर जा रहे हैं ,गांव में सो रहे हैं बैठे हुए हैं ,आप बेहतरीन तरीके से अपनी पूर्ण तैयारी के साथ में इस किताब के माध्यम से बहुत ही बेहतरीन सफलता हासिल की जा सकती है एक अच्छी तैयारी करके ।
मित्रों मैंने खुद अनुभव किया किताबें हमारी जिंदगी में कितना बड़ा रोल अदा करती हैं और किताबों से कितना कुछ सीखा जा सकता है ।आपके लिए मैं एक ऐसी किताब जो मैंने खुद पढ़ी है समझी है । और बहुत कुछ हासिल किया है और इस किताब ने मुझे बहुत बड़ा अचीवमेंट दिया है उस किताब का रेफरेंस में शेयर कर रहा हूं उस किताब का नाम मैं यहां आज आपके सामने रख रहा हूं मेरी तो आपसे यही विनती रहेगी कि आप अनीता गॉड द्वारा लिखी हुई इस वाद-विवाद डिबेट की हिंदी किताब को जरूर जरूर खरीदें और ध्यान पूर्वक इस किताब को एक बार जरुर पढ़ें ताकि आपके दिमाग में कई सारे टॉपिक जिन का फंडा आपको क्लियर नहीं हो बेहतरीन तरीके से क्लियर हो सके स्कूल की कई सारी प्रतियोगिताओं के लिए यह बुक बहुत फायदेमंद है डिजिटाइजेशन, पाश्चात्य सभ्यता हमारे लिए कितनी घातक है, कितनी फायदेमंद है सोसल मीडिया हमारे लिए अभिशाप है कि वरदान है । शिक्षा से हमें क्या क्या हासिल किया जा सकता है क्लोनिंग क्या है मूवीस का क्या रोल है इस तरीके के कई अच्छे टॉपिक के साथ में उनके नुकसान और फायदे के साथ में बेहतरीन तरीके से बताया गया है कृपया आप सभी इस किताब को जरूर खरीदें और पढ़ें मैं इसकी लिंक नीचे दे रहा हूं आप इस पर क्लिक करके इसे जरूर खरीदें आपको यह किताब एक बहुत बड़े मुकाम पर ले जा सकती है और यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागी या विद्यार्थी हैं तो शत प्रतिशत यह किताब आपको सफलता दिलाएगी और यदि आप व्यवसाय वाले हैं, स्पीकर हैं कोच हैं, ट्रेनर हैं ,अध्यापक हैं ,एक युवा हैं, तब भी आप यदि इस किताब को पढ़ते हैं तो यह किताब आपके आत्मविश्वास में बात करने के ढंग किसी टॉपिक पर तथ्यात्मक तरीके से बात करने के ढंग में आमूलचूल परिवर्तन लाएगी ।
कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपनी जरूरत पूरी करें और खुद को एक नया मुकाम हासिल करने के लिए बधाई दें ।
धन्यवाद