राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स देने जा रहा हूं जो कि आर यस के साक्षात्कार के लिए आपको सफलता दिला सकती हैं
बहुत शॉर्ट में और बहुत सरल भाषा में कंसाई जुए में कुछ गोल्डन टिप्स देने जा रहा हूं और मुझे भरोसा है कि इससे बाहर कुछ नहीं पूछा जाएगा यदि आप ने इन पर बिलीव कर दिया इन पर विश्वास कर लिया और इनको मान लिया तो आपके लिए यह मील का पत्थर साबित हो सकती हैं
मुख्य परीक्षा के बाद नेक्स्ट जो अगला स्टेप होता है वह होता इंटरव्यू पहले प्रीऔर फिर मैन परीक्षा होती है और मुख्य परीक्षा के बाद में अगला पड़ाव होता है इंटरव्यू
इंटरव्यू को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इंटरव्यू बोर्ड के अंदर साइकोलॉजिस्ट साइंटिस्ट और बड़े बड़े अधिकारी बुद्धिमान लोग होते हैं शिक्षाविद होते हैं जो आपके अंदर से वह निकालने की कोशिश करते हैं कि क्या आप जिस पद के लिए जा रहे हैं जिस सेवा के लिए जा रहे हैं उसके लायक आप हैं या नहीं इसके लिए आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक कुछ बातों का ध्यान रखना है जो मुख्यतः इस प्रकार हैं
1.शुरुआत
जिस दिन आपके दिल में आर यस बनने का विचार है और आप तैयारी करना शुरू करें आप यह न सोचें कि पहले मैं फ्री निकाल दो उसके बाद में मैं मैं निकलता हूं उसके बाद में मैं इंटरव्यू की तैयारी करना शुरू करूंगा नहीं आप पहले दिन से ही इंटरव्यू के लिए अपने आपको तैयार करना शुरू कर दीजिए
2. अपना बायोडाटा
इंटरव्यू का 80% हिस्सा होता है वह होता है आपके बारे में आप का बायोडाटा ! आप की शिक्षा कहां से हुई किस वर्ष में हुई कैसी हुई कितने प्रतिशत थे आप ग्रामीण इलाके से हैं कि शहरी इलाके से हैं आपके पढ़ाई के दौरान क्या-क्या बाधाएं आई किस तरीके से अपने किन परिस्थितियों में पढ़ाई करी प्राइमरी कहां से करी माध्यमिक कहां से करी सेकेंडरी कहां से करी सीनियर सेकेंडरी कहां से करी कॉलेज कहां से करें यदि कोई डिग्री दो बार कर रखी है तो उसका पर्पस क्या था वह दो बार क्यों करी आपने अति ग्रेजुएशन के बाद में m.a. किया है तो वह क्यों किया आप तो बीए के बाद ही आ रही है इसके लिए एलिजिबल हो सकते हैं इस तरीके के कई सारे कारण आप के बायोडाटा के अंदर हैं जिन पर सवाल बन सकते हैं इसके बारे में आप बिल्कुल पूरा पूरा तैयारी करके जाएं !
3.खुद जाने आप कौन हैं
आपको पता होना चाहिए कि आप कौन हैं आप कहां खड़े हैं आप अपने आप को कहां मानते हैं आपका परिवेश कैसा है आप जिस माहौल से आए हैं वहां क्या रीति रिवाज फॉलो होते हैं आप किस के लायक हैं आपकी भावनाएं कैसी हैं आपकी इच्छाएं क्या है आपका शौक क्या है आपका पैशन क्या है आप अपने आप को बहुत बेहतरीन तैयार तरीके से जानकर ही इंटरव्यू के सामने पेश हो !
4.भावनाओं में ना बहे
एक ऐसा इंटरव्यू देने जा रहे हैं जहां पर आपके बारे में सारी चीजें निकाली जाएगी आप भावनाओं में बहकर किसी चीज का गलत उत्तर ना दें जैसा है वैसा ही दें इंटरव्यू लेने वाला बहुत ही मीठा बोल कर बहुत ही सावधानी पूर्वक मीठी वाणी से आपको भावनाओं में घुमा देगा और आपको भावनाओं में डुबो देगा आपको भावनाओं में डुबोकर आपके अंदर से कई सारी चीजें निकालने की कोशिश करेगा जो आप की भावनात्मक कमजोरियां हो सकती हैं इसलिए उनकी मीठी बातों में आकर के भावनाओं में ना वह जो है वही बने रहे हकीकत जवाब देने की कोशिश करें
5.बिंदुवार बात करें
जब भी आपको कोई सवाल किया जाए आप टू द प्वाइंट बात करें इस बिंदु पर सवाल पूछा गया है उसी बिंदु पर जवाब दें उधर उधर घुमाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें और पूछे गए प्रश्नों की सीरीज याद रखें जो प्रश्न पहले पूछा गया है उसका जवाब पहले दें उसके बाद में पूछा गया है उसका जवाब उसके बाद मैंने कई बार ऐसा होता है कि आपको पांच प्रश्न एक साथ पूछ लिए जाते हैं उस स्थिति में आपको यह करना होता है कि आपको पांचों के पांचो प्रश्न याद रखना है और एक-एक करके इस सीरीज में जिस क्रम में पूछा गया उसी क्रम में आपको जवाब देना है वह क्रम जरूर याद रखें
6.अपना सामान्य ज्ञान बेहतर रखें
सबसे मुख्य बात होती है कि इंटरव्यू में आपको किसी भी तरीके का कोई भी सवाल सामाजिक आर्थिक धार्मिक राजनीतिक खेल जगत कहीं से भी उठा कर के कोई भी सवाल आपको पूछा जा सकता है इसलिए आप अखबार पढ़ कर के मासिक पत्रिकाएं पढ़कर के वार्षिक बुक्स पढ कर के आप अपने सामान्य ज्ञान को अप टू डेट रखें
7.अपना उत्तर संतुलित रखें
जो भी प्रश्न पूछा गया है उसका उत्तर एकदम संतुलित रखें एकदम परफेक्ट रखें जितना पूछा गया है उतना ही बताएं जो पूछा गया है वही बताएं उससे संबंधित बातें उसके साथ जोड़ने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें
8.नहीं पता है तो ना बोलें
आपको कोई ऐसी बात पूछी गई है जिसके बारे में आपको बिल्कुल भी पता नहीं है और आप चाहते हैं कि उसका जवाब दें और उस चक्कर में आप घुमा फिरा करके उससे संबंधित कुछ उल्टा सीधा जवाब देने की कोशिश करेंगे तो आपकी वहां पर मार्किंग में काफी फर्क पड़ सकता है यदि सच में आपको उसके बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आप सीधा सीधा यही जवाब दें कृपया मुझे माफ करें इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है!
9.शांत रहें मुस्कुराहट के साथ जवाब दें
जब भी आपको कोई भी सवाल किया जाए जब आप इंटरव्यू के रूम में एंटर करें जब आप इंटरव्यू के रूम से बाहर निकल रहे हैं आपके चेहरे पर एक ताजगी एक मुस्कुराहट बनी रहनी चाहिए बिल्कुल शांत स्वभाव से अपनी आवाज को ज्यादा ऊंची ना करें अपनी आवाज को ज्यादा नीचे ना करें बहुत शांत रह करके शांत स्वभाव से मुस्कुराहट के साथ में जवाब दें ताकि ध्रुव का भी मन करे कि आपको बहुत सवाल पूछता जाए
10.सवाल को बहुत अच्छी तरह समझे
जब भी आपको सवाल पूछा जाए आप पूरी पूरी कोशिश करें कि सवाल को बहुत ही बारीकी से अच्छे से सुने मन से ध्यान लगाकर सुने ताकि सवाल आपको पूरा पूरा समझ में आ जाए और आप की कोशिश करनी चाहिए कि एक ही बार में सवाल समझ लें पूछने की नौबत ना आए लेकिन फिर भी यदि सवाल समझ में नहीं आया है तो सवाल को कंफर्म करने के लिए पूछने में बिल्कुल भी हिचक नहीं करनी चाहिए क्योंकि सवाल को बिना समझे दिया गया उत्तर गलत हो सकता है
11.आपका ड्रेस कोड
बिल्कुल फॉर्मल में चाहिए इंटरव्यू चाय आईएस का हो आर एस का हो आईपीएस का हो या किसी प्राइवेट मल्टीनेशनल कंपनी में बड़ी पोस्ट का हो हमेशा फॉर्मल शर्ट फॉर्मल पैंट और हो सके तो ऊपर एक शानदार ब्लेजर डालकर के को डालकर के दाढ़ी साफ करके बाल बिल्कुल छोटे रखें चेहरे को चमकता हुआ बनाकर जाए ऐसा नहीं कि बाल बड़े हुए हैं हाथों में 22 घड़ियां पहन रखी है तीन चार आदमी खड़े डाल रखे हैं और वहां पर बिल्कुल यह है कि हेंकी पेंकी की बनकर चले जाएं नहीं बिल्कुल फॉर्मल रहे !
12.अपने सारे डॉक्यूमेंट अप टू डेट सजाकर लेकर जाएं
जो भी इंटरव्यू और इंटरव्यू लेता है और अभ्यर्थी इंटरव्यू देने जाता है तब मैक्सिमम सवाल जवाब उसके डॉक्यूमेंट पर होते हैं तब वहां यह भी देखा जाता है कि अभ्यर्थी अपने डाक्यूमेंट्स को लेकर कितना सीरियस है इसलिए एक बढ़िया सी बेहतरीन फाइल बनाकर 11 डॉक्यूमेंट वहां पर उस में सजाकर लेकर जाएं और हर डॉक्यूमेंट की एक एक दो दो जेरॉक्स भी साथ में लेकर जाएं और किस डॉक्यूमेंट में क्या लिखा हुआ है कौन सी यूनिवर्सिटी का है कौन से स्कूल का है कौन से सन का है कितने मार्क्स कितने परसेंटेज है सारी चीजें ध्यान से पढ़कर याद करके जाए !
13.अभ्यास करें
यह एक ऐसी चीज है जो अभ्यास से आती है आप ऐसा ना सोचा कि सिर्फ किताबें पढ़ते रहें पढ़ते रहें और किताबी ज्ञान से आप इंटरव्यू देने पहुंच जाएं आप घर में मॉक इंटरव्यू ले आप घर में शीशा के सामने इंटरव्यू लें आपस में दोस्त टीम बनाकर के तीन चार लोगों के सामने इंटरव्यू दें और अपनी कमजोरियों को नोट करने के लिए कहें और उन कमजोरियों को सुधारने की कोशिश करें ताकि आपको एक बेहतरीन बनाने में मदद मिल सकती है
14.सकारात्मक शारीरिक भाषा
आपके शरीर की भाषा एकदम सकारात्मक होनी चाहिए आपकी बॉडी लैंग्वेज इंटरव्यू बोर्ड को लगना चाहिए कि आप एक पॉजिटिव कैंडिडेट हैं अच्छे शब्दों को बोल रहे हैं और अच्छे मोमेंट कर रहे हैं ऐसे नहीं कि बिल्कुल ज्यादा हाथ हिला रहे हैं या लंबे लंबे कदम भरकर जाकर के धड़ाम से कुर्सी पर बैठ रहे हैं बिल्कुल ऐसा भी नहीं होना चाहिए
15.अपनी तहसील अपना जिला अपना गांव
आप जहां भी हैं जिस गांव में रहते हैं उस गांव की पूरी पापुलेशन उस गांव की सुविधाएं उस गांव की समस्याएं आपकी पूरी तहसील की पॉपुलेशन उसमें कितने गांव हैं कितनी ग्राम पंचायतें हैं वहां का मुख्य पेशा क्या है किसानों की आर्थिक स्थिति क्या है बिजनेस की व्यवसाय की क्या क्या स्थिति है जिले के अंदर क्या-क्या पौराणिक स्थान है इन चीजों की पूरी पूरी जानकारी लेकर के जाएं क्योंकि मैक्सिमम सवाल इन्हीं से पूछा जाएगा
16,.नियमित अखबार पढ़ें
अखबार एक ऐसी चीज है जहां से आपको प्रतिदिन की समसामयिक घटनाओं की जानकारी मिलती हैं आप प्रतिदिन न्यूजपेपर पढ़ें और जिस दिन इंटरव्यू देने जा रहे हैं उस दिन तो खास करके एक-एक कोना कोना बेहतरीन तरीके से पढ़ कर जाएं क्योंकि उस दिन आपको न्यूज़ पेपर से कुछ भी सवाल पूछा जा सकता है
17.आत्मविश्वास
आपके अंदर एक सकारात्मकता के साथ में आत्मा विश्वास होना चाहिए इसके लिए आप आत्मविश्वास ही लोगों के साथ में रहे आत्मविश्वास की भाषा बोले आत्मविश्वास भरे काम करें और इस विश्वास के साथ तैयारी करें कि मेरा सिलेक्शन होना ही होना है और इस विश्वास के साथ इंटरव्यू देने जाए कि आज आपका सिलेक्शन होगा ही होगा इस आत्मविश्वास के साथ आप काम करें
यह सारी अति महत्वपूर्ण टिप्स है इनके अलावा भी आपको कई सारी छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखना होगा जब आप इंटरव्यू देने जाते हैं तब आपको कई सारी चीजों पर ध्यान देना होता है जैसे
किसी भी सवाल को मजाक में ना लें
यदि ऐसा अवसर बनता है तो जरा मुस्कुराए ठहाके लगाकर हंसने की कोशिश ना करें
आप जो हैं वही बता दें इंटरव्यूअर को घुमाने की कोशिश ना करें
सच बोल कर किया गया मना आपके लिए प्लस पॉइंट हो सकता है झूठ बोलकर की गई घुमाने की कोशिश आपके लिए माइनस पॉइंट हो सकती है !
धन्यवाद मित्रों मुझे विश्वास है कि जितना मैंने शॉर्ट में लिखा है उतना ही आप इसे विस्तार से पढ़कर इस पर काम करके अपने आप को बेहतर बनाएंगे और एक सफल कैंडिडेट घोषित होंगे!
मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं
आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करता हूं
धन्यवाद