Blog about Motivational ,inspirational writing ,public speaking tips,loose weight ,business,interviews, educational,guidance and councelling tips.
Friday, June 5, 2020
युवा, समाज और शिक्षा
शिक्षा शब्द मात्रा दो अक्षरो का मेल हे ! पढ़ने में एक सेकंड भी नही लगती , लेकिन समझने में उम्र लग जाती हे ! भारत देश एक महान देश हे ,भाषा की जननी हे ,विज्ञान की जननी हे,आयुर्वेद की जननी हे ! विश्व गुरु कहा जाता था और कहा हे ! अंग्रेजी शाशन से पहले भारत के हर गाव में एक गुरुकुल चलता था ! सबसे बड़ा गुरुकुल सूरत में हजार विद्यार्थी पढ़ते थे ! एक अंग्रेज शिक्षा शास्त्री टी वी मैकॉले ने भारतीय शिक्षा पद्धति पर बहुत काम किया , उसने अपनी रिसर्च में लिखा था की भारत के हर गाव में गुरुकुल हे , भारत में कोई गरीब नही हे , भारत में कोई कसीस पर पराश्रित नही हे , भारत का हर इंसान अपनी आजीविका खुद कमाकर चलाता हे ! इस तरह की रिपोर्ट जब उसने उनकी संसद में पेश की तो ब्रिटिश शिक्षा मंत्री मेकौले से पूछता हे की इस तरह की जहां शिक्षा व्यवस्था हो उनको क्या बोलते हे तब मेकौले गुरुकुल की जगह स्कूल शब्द का इस्तेमाल करता हे ! तब शिक्षा मंत्री पूछता हे की अब ये बताओ की जहा इस तरह की शिक्षा , झ कोई गरीब नही हो।,झ कोई किसी पर पराश्रित नही हो उस देश पर राज कैसे किया जाये , तब मेकौले जवाब देता हे और एक सुझाव देता हे की जहा इस तरह की वह तो उनकी शिक्षा व्यवस्था को खोखला करना होगा ! जब इनकी शिक्षा व्यवस्था खोखली हो जाएगी तभी इन पर राज किया जा सकता हे ! और धीरे धीरे अंग्रेज ने फुट डालो और राज करो की नीति का सहारा लिया और हमारी शिक्षा व्यवस्था में सेंध मारी और शिक्षा तंत्र को खोखला कर के राख दिया और कुछ स्वार्थी लोगो की सहायता से ये सब मुमकिन हुआ और हमारी शिक्षा व्यवस्था टूट गई ! बेशक आज फिर वही भारत खड़ा हो गया हे ,आज फिर वही सोने की चिड़िया हे भारत ,हर क्षेत्र में प्रगति की तेज गति पकड़ हे लेकिन कुछ कमिया हे जिनकी वजह से आज हमारी शिक्षा व्यवस्था थोड़ी सी डगमगा रही हे , शिक्षा व्यस्था को एक व्यवसाय सा समझकर बढ़ावा दिया जा रहा हे ! देश और समाज का युवा शिक्षा पाना को आतुर हे , शिक्षा पा रहा हे ,खूब मेहनत कर रहा हे क्यकुकि युवा ही देश और समाज की ताकत हे और शिक्षा ही युवाओ की ताकत हे इसलिए इन तीनो शब्दो और तीनो स्तंभो को मेने एक साथ जोड़कर आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करने की कोसिस की हे ! युवा कू खुद को घर समाज और देश की असली ताकत मानते हुए शिक्षा को अपना हथियार मान रहा हे ! भारत का युवा बहुत ही मेहनती और कठोर परिश्रमी हे ,पढ़ रहा हे ,बहुत मेहनत कर रहा हे लेकिन फिर भी जो छह रहा हे वो नही पा रहा हे ! आखिर क्यों अपनी पढ़ाई करते हुए भी देश और पिछड़ रहा हे !
कारण ,,, सही समय पर सही दिशा निर्देश और सही मार्ग दर्शन की कमी ! ये सबसे बड़ी वजह हे जिसकी वजह से देश पिछड़ रहा हे !
मित्रो नमस्कार आपके बच्चों के लिए एक बेहतरीन खुशखबरी
आजकल बच्चे सबसे ज्यादा समय बर्बाद करते है मोबाइल पर , क्या देखते है , क्या नही देखते ज्यादातर मा बाप ध्यान नही दे पाते । लेकिन यह आमतौर पर प्रूव हो गया है और देखा गया है कि बच्चों को बुद्धिमान बनाने के लिए सबसे कारगर तरीके है
कहानी , कविताये , स्पीच , महाभारत , रामायण , धार्मिक प्रसंग आदि आदि । क्या आप भी चाहते है की इन सबके माध्यम से आपके बच्चे भी ये सब देखकर ओर सुनकर genious बने और अपने बौद्धिक कौशल का विकास करे यदि है तो आप इस चैनल से जुड़िये जहा आपको ये सब बहुत ही शनादर तरीके से बताया हुआ मिलेगा । बच्चों के लिए इससे बेहतर कोई प्लेटफॉर्म नही हो सकता । बहुत ही छोटा छोटा , साधारण ओर सरल भाषा मे बताया जा रहा है । इस चैनल को जरूर शेयर करे , सब्सक्राइब करे और लाइक करे https://youtu.be/Dzgs4AR_9uA
धन्यवाद
आभार
आजकल बच्चे सबसे ज्यादा समय बर्बाद करते है मोबाइल पर , क्या देखते है , क्या नही देखते ज्यादातर मा बाप ध्यान नही दे पाते । लेकिन यह आमतौर पर प्रूव हो गया है और देखा गया है कि बच्चों को बुद्धिमान बनाने के लिए सबसे कारगर तरीके है
कहानी , कविताये , स्पीच , महाभारत , रामायण , धार्मिक प्रसंग आदि आदि । क्या आप भी चाहते है की इन सबके माध्यम से आपके बच्चे भी ये सब देखकर ओर सुनकर genious बने और अपने बौद्धिक कौशल का विकास करे यदि है तो आप इस चैनल से जुड़िये जहा आपको ये सब बहुत ही शनादर तरीके से बताया हुआ मिलेगा । बच्चों के लिए इससे बेहतर कोई प्लेटफॉर्म नही हो सकता । बहुत ही छोटा छोटा , साधारण ओर सरल भाषा मे बताया जा रहा है । इस चैनल को जरूर शेयर करे , सब्सक्राइब करे और लाइक करे https://youtu.be/Dzgs4AR_9uA
धन्यवाद
आभार
Subscribe to:
Posts (Atom)
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सटीक रामबाण
जो सोचा नही था , वो समय आज गया । ऐसा समय आया कि लोगो को सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि उस समय क्या किया जाए । आज की लोगो की जीवनशैली की वजह से...
-
“Jai Hind” ”Jai Bharat” If the path is beautiful ,first confirm Where it leads to……………….. But ,if the destination is beaut...
-
The Education SHARE The Lack of quality access education is preventing millions of people from escaping the cycle of ex...
-
mai, meri jindagi aur mera desh Yes its fact that the caliber has to be there,caliber of a human can take him or her to the great height,ca...