Blog about Motivational ,inspirational writing ,public speaking tips,loose weight ,business,interviews, educational,guidance and councelling tips.
Monday, November 4, 2013
कांग्रेस का सेकुलरिज्म
अभी कोई आदमी गरीबी,,भ्रस्टाचार ,वीकास ,जॉब, देश कोई किसी तरह की बात नहीं करेगा ,,
देश पे सेकुलरिज्म का कोहरा छाया हुआ हे ,,
और कोंग्रेसी सेकुलरिज्म के बुखार से पीडीत हे ,,,
Sunday, November 3, 2013
""मेरा उसूल ""
वादो की खीर बांटना मुझे नहीं आता ,,,,,,,,,,
हसरतो एवं बुलन्दीओ की उंचाईया ,,,,,,
तो पा ली होती कब की मेने ,,,,,
मगर ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपने उसूलो से हटना मुझे नहीं आता ,,,,,,,,,,
हर तरह के वादो एवं समझोतो से ,,,,,,,,,,
समझोता करना मुझे नहीं आता,,,,,
आपका आपना
""आर . बी . आँजना ""
Saturday, November 2, 2013
शुभ संदेश
शुभ दीपावली के शुभ अवसर पर
मेरे सारे मीत्रो के नाम हे ये मेरा शुभकामना संदेश ,,,
चमकता रहे ये सूरज तुम्हारे सर पर
मेरे दोस्तों
पीछड़ जाए ये तूफानी हवाए
तुम्हारी रफ़्तार के आगे
ओछे पड़ जाए ये समुद्रो के तूफ़ान
तुम्हारी बाहो के मुकाबले
नीची पड़ जाये ये पहाड़ो की चोटिया
तुम्हारी नीगाहो के नीचे
नीकालो खुद को अपने अंदर से
और ,,,,,
फेला दो अपनी महक अपनी खुशबु
सारी दुनीया में ,,,,
हँसी ,,,,,धुप ,,,,और हवा की तरह ,,,,,,
"आर.बी. आँजना "
आप सभी दोस्तों को और आपके परीवार को मेरी और मेरे परीवार की और से दीपावली की ढेरो बधाईया
Wednesday, October 30, 2013
Sunday, October 27, 2013
Thursday, October 17, 2013
स्वामी विवेकानंद :विश्वधर्म-महासभा, शिकागो, 27 सितंबर 1893
विश्वधर्म महासभा एक मूर्तिमान तथ्य सिद्ध हो गई हैं और दयामय प्रभु ने उन लोगों की सहायता की हैं, तथा उनके परम निःस्वार्थ श्रम को सफलता से विभूषित किया हैं, जिन्होंने इसका आयोजन किया।
उन महानुभावों को मेरा धन्यवाद हैं, जिनके विशाल हृदय तथा सत्य के प्रति अनुराग ने पहले इस अदभुत स्वप्न को देखा और फिर उसे कार्यरूप में परिणत किया। उन उदार भावों को मेरा धन्यवाद, जिनसे यह सभामंच आप्लावित होता रहा हैं। इस प्रबुद्ध श्रोतृमंडली को मेरा धन्यवाद, जिसने मुझ पर अविकल कृपा रखी हैं और जिसने मत-मतांतरों के मनोमालिन्य को हल्का करने का प्रयत्न करने वाले हर विचार का सत्कार किया। इस समसुरता में कुछ बेसुरे स्वर भी बीच बीच में सुने गये हैं। उन्हें मेरा विशेष धन्यवाद, क्योंकि उन्होंने अपने स्वरवैचिञ्य से इस समरसता को और भी मधुर बना दिया हैं।
धार्मिक एकता की सर्वसामान्य भित्ति के विषय में बहुत कुछ कहा जा चुका हैं। इस समय मैं इस संबंध में अपना मत आपके समक्ष नहीं रखूँगा। किन्तु यदि यहाँ कोई यह आशा कर रहा हैं कि यह एकता किसी एक धर्म की विजय और बाकी धर्मों के विनाश से सिद्ध होगी, तो उनसे मेरा कहना हैं कि ‘भाई, तुम्हारी यह आशा असम्भव हैं।’ क्या मैं यह चाहता हूँ कि ईसाई लोग हिन्दू हो जाएँ? कदापि नहीं, ईश्वर भी ऐसा न करे! क्या मेरी यह इच्छा हैं कि हिदू या बौद्ध लोग ईसाई हो जाएँ? ईश्वर इस इच्छा से बचाए।
बीज भूमि में बो दिया गया और मिट्टी, वायु तथा जल उसके चारों ओर रख दिये गये। तो क्या वह बीज मिट्टी हो जाता हैं, अथवा वायु या जल बन जाता हैं? नहीं, वह तो वृक्ष ही होता हैं, वह अपनी वृद्धि के नियम से ही बढ़ता हैं — वायु , जल और मिट्टी को पचाकर, उनको उद्भित पदार्थ में परिवर्तित करके एक वृक्ष हो जाता हैं।
ऐसा ही धर्म के संबंध में भी हैं। ईसाई को हिंदू या बौद्ध नहीं हो जाना चाहिए, और न ही हिंदू अथवा बौद्ध को ईसाई ही। पर हाँ, प्रत्येक को चाहिए कि वह दूसरों के सारभाग को आत्मसात् करके पुष्टिलाभ करें और अपने वैशिष्ट्य की रक्षा करते हुए अपनी निजी बुद्धि के नियम के अनुसार वृद्धि को प्राप्त हो।
इस धर्म -महासभा ने जगत् के समक्ष यदि कुछ प्रदर्शित किया हैं, तो वह यह हैं: उसने सिद्ध कर दिया हैं कि शुद्धता, पवित्रता और दयाशीलता किसी संप्रदायविशेष की ऐकांतिक संपत्ति नहीं हैं, एवं प्रत्येक धर्म मे श्रेष्ठ एवं अतिशय उन्नतचरित स्त्री-पुरूषों को जन्म दिया हैं। अब इन प्रत्यक्ष प्रमाणों के बावजूद भी कोई ऐसा स्वप्न देखें कि अन्याम्य सागे धर्म नष्ट हो जाएँगे और केवल उसका धर्म ही जीवित रहेगा, तो उस पर मैं अपने हृदय के अंतराल से दया करता हूँ और उसे स्पष्ट बतलाए देता हूँ कि शीघ्र ही सारे प्रतिरोधों के बावजूद प्रत्येक धर्म की पताका पर यह लिखा रहेगा — ‘सहायता करो, लडो मत’ ; ‘परभाव-ग्रहण, न कि परभाव-विनाश’ ; ‘समन्वय और शांति , न कि मतभेद और कलह!’
Subscribe to:
Posts (Atom)
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सटीक रामबाण
जो सोचा नही था , वो समय आज गया । ऐसा समय आया कि लोगो को सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि उस समय क्या किया जाए । आज की लोगो की जीवनशैली की वजह से...
-
“Jai Hind” ”Jai Bharat” If the path is beautiful ,first confirm Where it leads to……………….. But ,if the destination is beaut...
-
mai, meri jindagi aur mera desh Yes its fact that the caliber has to be there,caliber of a human can take him or her to the great height,ca...
-
The Education SHARE The Lack of quality access education is preventing millions of people from escaping the cycle of ex...