Blog about Motivational ,inspirational writing ,public speaking tips,loose weight ,business,interviews, educational,guidance and councelling tips.
Tuesday, October 8, 2013
""कडवी बात""
छा गया हे देश पे ,,,,,,
अंधेरी रातो का मंजर ….
अगर
यही हाल और यही शासन ,,,,,,
रहा इस देश मैं ,,,,
तो ,,,,,,,,
शायद
कुछ बरसो मैं
देश के अस्थी पंजर दीखने ळगे ,,,,,,,,,,
मित्रों खुशखबरी अब आप सीधें भाजपा की प्रदेशाध्यक्षा वसुंधरा राजे से जुड़ सकते है। बस आप निचे दिए गए लिंक को खोले और आपकी आईड़ी बनाए उसके निचे लिखा होगा आपकों किसने रैफ्रेंस दिया है उसकी रैफें्रस आईडी लिखें तो आप उसमें आप लिखें VRFANS_3801और आप अपनी आईड़ी बना दें। उसके बाद आप सीधे वसुंधरा राजे से जुड़ जाएंगे तथा आप भाजपा के सदस्य भी बन जाएंगे और आपको भाजपा की और से एक टी सर्ट,एक पेन,एक,डायरी,केप व स्टीकर फ्री में आपके द्वारा दिए गए पते पर आ जाएगा। तो देर किस बात की अभी बनाए अपनी आईड़ी।
http://vrfans.in/index.phpLike · ·
इन्तजार -ए -प्यार
रो रो कर जीना,,,,,,,,,,,
जब आदत बन जाती हे
ख्वाबो की दुनीया ,,,,,,,
बेरंग नजर आती हे
झर्ने शोर मचाते हे ,,,,,
मगर ,,,,,,,,,
नदीया शान्त बहती हे,,,,,,,
सुनो ओ मेह्बुबा ,,,,,,
प्यार मे खुद को महफुज मान्ना
इसे खुदा का दीया,,,,,,,,,,,,,
एक ताबीज
मान्ना
ए बेवफा सनम ,,,,,,
उसुल- ए -जीन्दगी से …
खफा मत होना ,,,,,
क्योकी,,,,,
कोइ इन्तजार कर्ता हे
कीसी का
जीन्दगी भर ,,,,,,
तो,,,,,,,,
कीसी की जीन्दगी ,,,,,
सीर्फ इन्तजार मे गुजर जाती हे ,,,,,
आर .बी. आंजना
Sunday, October 6, 2013
Monday, August 19, 2013
आज भी में तनहा हु
कितनी सर्द राते गुजारी
मेने। ……
तेरे इंतजार में
कितने हसीन पल बिताये
अकेलेपन में ,,,,
पहुच के महखाने
हर पल याद किया तुजे
तन्हाई में ,,,,
रोती रही आँखे ,,,,
बिलखता रहा मन
सेकड़ो बहाने ढूंढे
मेने ,,,,,
खुश रहने के लिए
पर
फिर भी
तुम ,,,,,,,,,
नहीं धुंध पी
वो एक पल
कि ,,,,,,,,
पीछे मुद
के
देख सको
मेरी इस तन्हाई को /////////
कितनी सर्द राते गुजारी
मेने। ……
तेरे इंतजार में
कितने हसीन पल बिताये
अकेलेपन में ,,,,
पहुच के महखाने
हर पल याद किया तुजे
तन्हाई में ,,,,
रोती रही आँखे ,,,,
बिलखता रहा मन
सेकड़ो बहाने ढूंढे
मेने ,,,,,
खुश रहने के लिए
पर
फिर भी
तुम ,,,,,,,,,
नहीं धुंध पी
वो एक पल
कि ,,,,,,,,
पीछे मुद
के
देख सको
मेरी इस तन्हाई को /////////
Subscribe to:
Comments (Atom)
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सटीक रामबाण
जो सोचा नही था , वो समय आज गया । ऐसा समय आया कि लोगो को सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि उस समय क्या किया जाए । आज की लोगो की जीवनशैली की वजह से...
-
1.CHINA:- A.India shares border of 4056 km with china. B.The border spread over five indian states. -J&K -Himachal Pr...
-
Respected Teacher, My son will have to learn I know that all men are not just, all men are not true. But teach him also that for ever scou...
-
Now a days in this time of modern era peoples are very busy in jobs , business , meetings and all other family and social activities . no b...